Kolkata : सामूहिक बलात्कार मामले की जांच करने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम आज कोलकाता पहुंची. भाजपा टीम के सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब कुमार देब और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP's fact-finding team, comprising former Union Minister Satpal Singh, former Union Minister Meenakshi Lekhi, Lok Sabha MP Biplab Kumar Deb, and Rajya Sabha MP Manan Kumar Mishra, reaches the South Calcutta Law College, with supporters and… pic.twitter.com/2tElFmGZ01
— ANI (@ANI) June 30, 2025
यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर श्री देब ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद, राज्य के कॉलेजों और मेडिकल कॉलेजों में एक के बाद एक भयावह घटनाएं हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.यहां तक कि कानून की छात्रा भी सुरक्षित नहीं है. खबर है कि फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पुलिस कमिश्नर व कॉलेज अथॉरिटीज से मिलने का समय मांगा है.
कोलकाता पहुंचने के बाद भाजपा की तथ्यान्वेषी टीम समर्थकों के साथ दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुँची, जहां 25 जून को एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना घटी थी. टीम के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधायक अग्निमित्र पॉल भी मौजूद थे.
पुलिस ने टीम को लॉ कॉलेज के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. श्री देब ने आरोप लगाया है कि टीम को दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज जाने या मुख्य सचिव से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी गयी. श्री देब ने जानकारी दी कि टीम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा को इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपेगी.
पश्चिम बंगाल की मंत्री डॉ शशि पांजा ने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम को लेकर कहा कि भाजपा की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम पश्चिम बंगाल में है. इसका मतलब राज्य में लोकतंत्र मौजूद है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल है.
जब टीएमसी प्रतिनिधिमंडल द्वारा हाथरस या त्रिपुरा जाने का प्रयास किया गया, तो उन्हें रोक दिया गया. इससे साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र है, पर भाजपा शासित राज्यों में नहीं.
!!customEmbedTag!!