Ranchi : पहाड़ी मंदिर में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में 16 अगस्त को कृष्णजन्मोत्सव मनाया जाएगा. रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होगा, जिसके बाद भक्तों के बीच दही-प्रसाद और गुड़ से पंचानबे स्नान की विशेष व्यवस्था रहेगी.मंदिर को बेलपत्र से सजाया जाएगा, वहीं खीरे की पूजा होगी.खीरे का पूजा कराकर उससे लावा घोला जाएगा और पूजा के बाद पानी ग्रहण किया जाएगा. पूजा-अर्चना पुजारी कबीर बाबा, मनोज बाबा, राधा कृष्ण, सुबोध कुमार पांडेय मिलकर संपन्न करेंगे.इस पूजा में पांच तरह का फल का उपयोग होगा.जिसमें केला संतरा,आम, अंगूर और अनार का भोग लगेगा.
1945 में पहाड़ी मंदिर में ठाकुरबाड़ी की हुई थी स्थापना
इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी. भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी, लड्डू गोपाल और अष्टधातु की मूर्तियां यहां विराजमान हैं. इन्हें रानी चुआ, रातू से लाया गया था. क्योंकि वहां इनके साथ निरादर हो रहा था. ठाकुर बाड़ी के प्रथम पुजारी साधु संत के द्वारा होता था. 1992 में रांची पहाड़ मंदिर विकास समिति और जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया. इसके बाद से इनकी संरक्षित किया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment