Ranchi : झारखंड में पहली बार 22 फरवरी 2026 को राजधानी रांची में क्षत्रिय समाज का महाजुटान होगा. महारैली में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. महारैली हरमू मैदान में होगी. यह जानकारी क्षत्रिय गौरव यात्रा झारखंड के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में पिछले करीब 3 महीने से क्षत्रिय गौरव यात्रा चल रही है. इस यात्रा के दौरान प्रखंड और जिलों का दौरा समाज के लोग कर रहे हैं. महारैली के पहले तक सभी प्रखंडों और गांवों का दौरा किया जाएगा.
झारखंड में पहली बार क्षत्रिय समाज की ओर से इतनी बड़ी रैली आयोजित की जा रही है. रैली के दिन ही क्षत्रिय गौरव यात्रा का समापन भी होगा. महारैली की तैयारी पूरे झारखंड में शुरू हो गई है. रैली को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह है. सभी लोग अपने-अपने इलाके में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय गौरव यात्रा का उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाना है. उनकी आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर क्या काम किया जा सकता है. यह कैसे हो सकता है इन सब मुद्दों पर चर्चा हो रही है. समाज के लोग खुद अपनी राय दे रहे हैं.
हमारा उद्देश्य राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक है. उन्होंने कहा की झारखंड के सभी जिलों में क्षत्रिय समाज के विभिन्न नामों से अलग-अलग संगठन चल रहे हैं. हमारा उद्देश्य सभी संगठनों को एक साथ लाना है. इस काम में बहुत हद तक सफलता मिल गई है.
सभी लोग एक मंच पर आ रहे हैं और सबकी इच्छा है कि समाज एकजुट हो. उन्होंने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों में अलग-अलग जातियों में रहने वाले भी क्षत्रिय हैं. उन्होंने संथाल परगना इलाके के घटवार जाति का उल्लेख करते हुए कहा कि ये लोग भी क्षत्रिय हैं. इनका इतिहास भी गौरवशाली है. ऐसे लोग झारखंड के कई जिलों में बिखरे हुए हैं, इन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि महारैली की सफलता को लेकर झारखंड के अलग-अलग जिलों में बैठक हो रही है. जिले के लोग गांवों में जा रहे हैं और लोगों से संपर्क कर रहे हैं. रैली में समाज के सभी लोग अपने परिवार के साथ आएंगे. इसमें महिलाओं की भी भागीदारी होगी. रैली ऐतिहासिक होगी. जिसकी आवाज दूर तक जाएगी.
वह खुद कई जिलों का अब तक दौरा कर चुके हैं. रैली के बाद समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा और निदान का प्रयास किया जाएगा. रैली में उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता राजा भैया और बिहार के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आने की संभावना है. इन लोगों से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली में आने वाले समाज के सभी लोग अपने खर्चे से और अपने साधन से आएंगे. खाने पीने की व्यवस्था भी खुद करेंगे.
इस मौके पर पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, जमशेदपुर से चंद्रगुप्त सिंह, शंभू सिंह, सत्यनारायण सिंह, रमेश सिंह, लाल प्रेमप्रकाश नाथ शाहदेव, अजय नाथ शाहदेव, अभिषेक सिंह मनोज सिंह, सुबोध सिंह, सुधीर सिंह, राजू सिंह रवि सिंह सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
पत्रकार वार्ता के पूर्व क्षत्रिय गौरव एकता मंच की बैठक बैठक प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महारैली की तिथि और स्थान तय की गई. इसी बैठक में 22 फरवरी को रांची में महारैली करने का फैसला लिया गया. बैठक में झारखंड के लगभग सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.



Leave a Comment