Search

रांची नगर निगम की बैठक : छठ पूजा की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

Ranchi: रांची नगर निगम की ओर से भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शहर के सभी घाटों और तालाबों में सफाई और व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

 

इसी क्रम में आज प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में विभिन्न छठ पूजा आयोजन समितियों के साथ बैठक हुई. बैठक में समितियों के प्रतिनिधियों से तैयारी की जानकारी ली गई और उनके सुझाव सुने गए. समिति सदस्यों ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और कुछ मांगें भी रखीं - जैसे स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, स्टोन डस्ट और ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता.

 

प्रशासक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नगर निगम और समितियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा कर सकें. उन्होंने बताया कि सभी घाटों और तालाबों का सर्वे कर लिया गया है और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश

सभी तालाबों की नियमित सफाई और निगरानी की जाए.

घाटों पर फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए.

छठ घाटों के रास्तों पर जल छिड़काव कर धूल हटाई जाए.

खराब स्ट्रीट लाइटों की तुरंत मरम्मत की जाए.

रास्तों पर कहीं भी कचरा न रहे, इसकी निगरानी की जाए.

श्रद्धालुओं को स्वच्छता और नो प्लास्टिक जोन के बारे में जागरूक किया जाए.

छठ पूजा के बाद जलाशयों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा.

बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, अभियंता, सुपरवाइजर और विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp