Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने गुरूवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट की स्थगित विस्तारीकरण योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार से गंभीर पहल करने की मांग की. अमित ने कहा कि यह परियोजना राज्य के औद्योगिक विकास और युवाओं को रोजगार देने के लिए बेहद अहम है.
विस्थापन-पुनर्वास नीति और आयोग गठन की मांग
औद्योगिकीकरण के दौरान बड़ी संख्या में हुए विस्थापन का जिक्र करते हुए कुमार अमित ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं का अब तक समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि सरकार मजबूत पुनर्वास नीति और पुनर्वास आयोग का गठन करे. साथ ही बोकारो सहित पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत कर उपयुक्त औद्योगिक वातावरण बनाया जाए.
पत्रकारों को बीमा और पेंशन योजना नियमा वली को आसान बनाया जाए
कुमार अमित ने राज्यपाल को सौंपे पत्र में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा बनायी गई पत्रकार सम्मान नियमावली इतनी जटिल है कि अब तक किसी पत्रकार को बीमा या पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
उन्होंने मांग की कि इस नियमावली को सरल बनाया जाए, ताकि राज्य के सभी पत्रकारों को पड़ोसी राज्यों की तरह स्वास्थ्य बीमा और पेंशन का लाभ मिल सके.
लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ को सशक्त करने की जरूरत
भाजपा नेता ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं. उन्हें सामाजिक सुरक्षा देने से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और मजबूत होगा. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कुमार अमित को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर गंभीर पहल की जाएगी. मौके पर कुमार अमित के साथ कमल राज, सुजीत झा, तुषार, देशबंधु मिश्रा और अमृत राज भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment