Search

रामगढ़ : बैरिकेडिंग तोड़ बरकाकाना स्टेशन में घुसे कुड़मी आंदोलनकारी, ट्रैक किया जाम

  • रेलवे ट्रैक जाम करने के कारण कई ट्रेनें रद्द
  • कई ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट

Ramgarh :  झारखंड में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रेल टेका डहर छेका आंदोलन आज से शुरू हो गया है. इसको लेकर रामगढ़ के बरकाकाना स्टेशन में भी आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं.  

 

यहां कुर्मी समुदाय के लोग पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़कर स्टेशन परिसर में घुस गए हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने का काफी कोशिश की. लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने और अंदर घुस गए. आंदोलनकारी अपनी मांगों के समर्थन में पटरी पर बैठकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

Uploaded Image

 

बता दें कि जिले के अलग-अलग क्षेत्र से कुड़मी समाज के लोग ढोल-नगाड़ा के साथ स्टेशन परिसर में पहुंच रहे हैं. बरकाकाना स्टेशन पर पतरातू सीओ, बरकाकाना ओपी पुलिस, आरपीएफ तथा जीआरपी के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

 

आंदोलनकारियों की मांग है कि कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल किया जाए. साथ ही कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में दर्ज किया जाए.

Uploaded Image

 

आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित  

इधर रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. 53348 बरवाडी गोमो और 53357 बरकाकाना डेहरी ऑन सोन सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया. जबकि ट्रेन संख्या 18309 जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया. इसे कोटरी से लोहरदगा होते हुए रांची की ओर भेजा गया. जबकि ट्रेन संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मीनेट कर टोरी में ही परिचालन बंद किया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp