Lagatar Desk : कुवैत पुलिस अधिकारियों का एक दल भगौड़ा घोषित मनौनर खान को लेकर हैदराबाद पहुंची. सीबीआई को वर्ष 2011 में हुई बैंक जालसाजी के एक मामले में उसकी तलाश थी. उसके ख़िलाफ़ वर्ष 2011 में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जालसाजी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी.
मनौवर खान बैंक जालसाजी करने के बाद कुवैत भाग गया था. न्यायालय में हाजिर नहीं होने की वजह से उसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया था. इसके बाद सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने वर्ष 2022 में इस अभियुक्त के ख़िलाफ रेड नोटिस जारी किया था. 
इसके बाद कुवैत पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी की गयी. कुवैत पुलिस अधिकारियों का एक दल आज मनौनर को लेकर हैदराबाद पहुंची और सीबीआई के हवाले कर दिया. अभियुक्त को कब्जे में लेने के बाद सीबीआई ने आगे की न्यायिक कार्रवाई शुरू की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment