Search

साहिबगंज के ब्लड बैंक में खून की कमी, मात्र 17 यूनिट ब्लड मौजूद

Sahibganj : साहिबगंज जिले का मात्र एक ब्लड बैंक खून कमी से जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां मात्र 17 यूनिट ब्लड मौजूद है. कॉमन ब्लड बी (+) पॉजिटिव सिर्फ 01 यूनिट ब्लड अस्पताल में है. जबकि ब्लड बैंक में 300 यूनिट ब्लड स्टॉक करने की क्षमता है. ऐसी परिस्थिति में मरीज को ब्लड की कमी से जूझना पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें - बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-alleged-encounter-cbi-probing-the-involvement-of-jjmp-militant-outfit/">बकोरिया

कथित मुठभेड़ : जेजेएमपी उग्रवादी संगठन की संलिप्तता की जांच कर रही सीबीआई

सिर्फ 17 यूनिट है ब्लड

जानकारी के मुताबिक ब्लड बैंक में ब्लड की बात करें तो यहां A निगेटिव ब्लड 1 यूनिट, A पॉजिटिव 02, B पॉजिटिव 01 यूनिट, B निगेटिव ब्लड 02, O पॉजिटिव 13 यूनिट, O निगेटिव 02 यूनिट, AB पॉजिटिव 0 यूनिट और AB निगेटिव ब्लड की 0 यूनिट है. इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musk-gave-advice-to-investors-told-when-to-invest-money-in-the-stock-market-and-when-not/">एलन

मस्क ने दी इन्वेटर्स को सलाह, बताया शेयर मार्केट में कब लगायें पैसे और कब नहीं

जल्द ही खत्म हो जाएगा ब्लड

हाल ही में कई सामाजिक स्तर पर संस्था, युवाओं द्वारा ब्लड डोनेट किया गया था.  लेकिन धीरे-धीरे ब्लड यूनिट की संख्या कम होती चली गई. यही स्थिति रही तो आने वाले 2 से 4 दिनों में एक भी यूनिट ब्लड बैंक में नहीं बचेगा. इसे भी पढ़ें - घर">https://lagatar.in/burning-the-stove-in-the-house-became-a-disaster-lpg-cylinder-became-costlier-by-rs-141-in-a-year-the-price-of-commercial-cylinder-increased-by-rs-1214/">घर

में चूल्हा जलाना हुआ आफत, एक साल में रसोई गैस 140.5 रुपये हुआ महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1213.5 रुपये बढ़े  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp