Search

लेडी डॉक्टर ने DIG सुरिंदर प्रसाद पर लगाया गंभीर आरोप,कहा- नशे की हालत में बार- बार किया फोन

Muzaffarpur : बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों के देखते हुए डॉक्टरों की परेशानी का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. बिहार में प्रत्येक दिन 15 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे है. ऐसे में दूसरी तरफ डॉक्टरों के साथ अभ्रद व्यवहार का मामला भी सामने आ रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के अस्पताल में महिला डॉक्टर ने डीआईजी स्तर के अधिकारी पर अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी जांच सीआरपीएफ द्वारा करने की बात कही जा रही है.

सुरिंदर प्रसाद ने नशे की हालत में उन्हे बार- बार फोन किया


महिला डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीआईजी रेंज मुजफ्फरपुर सुरिंदर प्रसाद ने नशे की हालत में उन्हे बार- बार फोन किया. समाचार एजेंसी ने एएनआई की मानें तो ये फोन कॉल्स करते हुए डीआईजी ने अनुचित लाभ उठाने की कोशिश की. एजेंसी के ट्वीट के ही मुताबिक इस मामले में सीआरपीएफ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

सोशल मीडिया में शराब बंदी पर भी सवाल उठने लगे है

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में शराब बंदी पर भी सवाल उठने लगे है. कुछ लोगों ने कहा कि जब बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है तो डीआईजी ने नशे की हालत में होना क्या जाहिर कर रहा है?. वहीं कई लोगों ने इस तरह की घटना को शर्मनाक बताया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp