Search

Lagatar ने मार्च में किया था खुलासा, टाउन अंचल बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डा, CO की गिरफ्तारी ने लगाई खबर पर मुहर

Vinit Abha Upadhyay Ranchi: ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गुरुवार को रांची के टाउन सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मुंशी राम को ACB ने उनके ऑफिस में ही घूस लेते पकड़ा, जिसके बाद सीओ मुंशी राम के घर पर हुई छापेमारी में ACB ने सात लाख रुपये बरामद किए हैं. मुंशी राम एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. ACB की कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि शहर अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है. Lagatar.in">https://lagatar.in/">Lagatar.in

ने सबसे पहले यह खुलासा किया था कि रांची के शहर अंचल में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है और शहर अंचल भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. हमने 28 मार्च को शहर अंचल में व्याप्त घोर अनियमितता और वहां के सीओ समेत अन्य कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए   आफताब">https://lagatar.in/government-land-records-city-zone-in-hands-aftab-serious-questions-on-role-zone-personnel/">आफताब

के हाथों में शहर अंचल के जमीन के सरकारी रिकॉर्ड, अंचल कर्मियों की भूमिका पर गंभीर सवाल 
और शहर">https://lagatar.in/dclr-covered-up-the-matter-of-mismanagement-in-the-city-area-only-khanapurti-in-the-name-of-investigation/">शहर

अंचल में कुव्यवस्था मामले में लीपापोती कर बैठ गए DCLR, जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
 शीर्षक से खबर  प्रकाशित की थी. जिसके बाद तत्कालीन DC राहुल सिन्हा ने शहर अंचल में व्याप्त गड़बड़ियों की जांच के लिए DCLR">https://lagatar.in/government-land-records-city-zone-in-hands-aftab-serious-questions-on-role-zone-personnel/">DCLR

और AC को जांच का जिम्मा दिया था. लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति की गई. फिर DC ने शहर अंचल के सीओ मुंशी राम और अन्य कर्मचारियों को शो कॉज भी किया था और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई थी. इसे भी पढ़ें -ठिठुरा">https://lagatar.in/chilly-jharkhand-minimum-temperature-drops-mercury-in-15-districts-below-10-degree-centigrade/">ठिठुरा

झारखंड, न्यूनतम तापमान में गिरावट, 15 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp