Lakhisarai : लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना इलाके के निस्ता गांव से एक दुखद घटना सामने आई है. कहा जा रहा है कि देवघर जाने की अनुमति नहीं मिलने से आहत होकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान निस्ता गांव वार्ड संख्या-10 निवासी साक्षी प्रिया कुमारी (16) के रूप में हुई है. वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी.
मिली जानकारी के अनुसार सावन महीने में उसकी सहेलियों ने देवघर जाने की योजना बनाई थी. साक्षी ने भी देवघर जाने की इच्छा जताई, लेकिन घर से अनुमति नहीं मिली थी. परिवार वालों ने आश्वासन दिया था कि भादो में परिवार के साथ देवघर जाएंगे.
जानकारी मिली है कि मना किए जाने के बाद साक्षी मानसिक रूप से काफी आहत हो गई थी. रविवार रात वह अचानक घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह उसके पिता ने गांव से दूर स्थित खेत के पास मवेशियों के बथान में उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा. घटना की सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Leave a Comment