Lagatar Desk : बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. नीतीश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का सरकारी आवास बदलने का फैसला लिया है. लंबे समय से लालू यादव का परिवार 10, सर्कुलर रोड वाले सरकारी बंगले में रहता आ रहा था, लेकिन अब उन्हें वहां से हटकर 39, हार्डिंग रोड में शिफ्ट होना होगा. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है.
घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा
करीब 19–20 साल बाद 10 सर्कुलर रोड खाली कराने के फैसले पर विपक्ष और लालू परिवार ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, जो हाल ही में पार्टी छोड़ चुकी हैं, ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. रोहिणी ने तंज कसते हुए कहा कि घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा. सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते.
10 सर्कुलर रोड का राजनीतिक महत्व
10 सर्कुलर रोड सिर्फ एक सरकारी बंगला नहीं, बल्कि RJD की राजनीति का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता रहा है. 2005 से लालू–राबड़ी परिवार यहीं रह रहा है. महत्वपूर्ण बैठकों, टिकट बंटवारे, रणनीतिक फैसले, सब इसी बंगले में लिए गए हैं. राजनीति में इसकी पहचान सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि ‘पावर सेंटर’ की रही है. इसी वजह से इसे खाली कराने के फैसले को विपक्ष राजनीतिक कार्रवाई के रूप में देख रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment