के 454 पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए 1.31 करोड़ स्वीकृत
डॉ अजय शाही ने किया लालू के दांत का इलाज
दिन के करीब 11:00 बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद डेंटल कॉलेज जाने के लिए पेइंग वार्ड से बाहर निकले. उन्हें एंबुलेंस से डेंटल विभाग ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उनका इलाज शुरू हो गया है. RCT के लिए लालू प्रसाद को 2 से 4 बार डेंटल कॉलेज आना पड़ेगा. लालू के दांत का इलाज डॉ.अजय शाही ने कर रहे है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-geeta-koda-talks-women-victims-of-sexual-harassment-by-sail-officer/">किरीबुरु:सेल अधिकारी के यौन उत्पीड़न से पीडि़त महिलाओं से गीता कोड़ा ने की बात
दांत दर्द के कारण दी जा रही थी एंटीबायोटिक
लालू के चिकित्सक डॉ. विद्यापति मौके पर मौजूद रहे. दांत दर्द के कारण लालू को लगातार एंटीबॉयोटिक दवाएं दी जा रही थीं. इसके स्थायी समाधान के लिए RCT कराने का निर्णय लिया गया. लालू की स्थिति फिलहाल स्थिर है. बुधवार को उनका BP और शुगर लेवल भी सामान्य था. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल, लालू की दवा में किसी तरह के कोई परिवर्तन की जरूरत नहीं है. इससे पहले मंगलवार को लालू प्रसाद के हार्ट की जांच भी की गई थी. जांच में उनके हार्ट की स्थिति बिल्कुल ठीक थी. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-congress-shiv-sena-and-ncp-ministers-mlas-protest-against-the-arrest-of-nawab-malik/">महाराष्ट्र: मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के मंत्री, विधायकों का प्रदर्शन

Leave a Comment