Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गुमला के बड़ाइक मोहल्ला में रूपेश कुमार सिंह की जमीन पर अवैध रूप से स्थापित ताजिया को हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है.
क्या है मामला
रूपेश कुमार सिंह की जमीन पर 5 सितंबर की रात कुछ लोगों ने ताजिया स्थापित कर दिया था. जमीन मालिक ने गुमला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में जेएमएम जिला सचिव आरिफ अंसारी समेत 9 लोगों के नाम शामिल हैं.
भाजपा की क्या है मांग
भाजपा ने राज्य सरकार से अवैध कब्जे की जांच कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो भाजपा पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. भाजपा ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. कहा है कि पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के दबाव में काम कर रहा है और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment