Search

जमीन देने वालों को पारदर्शी तरीके से मुआवजा दिया जाएगा : जीएम

Bermo: सीसीएल करगली ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक हुई. यह बैठक सीसीएल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुई. इसमें चार गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. सीसीएल बीएंडके जीएम एमके राव ने कहा कि खदान के लिए जमीन देने वाले ग्रामीणों को निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा. कहा कि सीएसआर के तहत कोलियरी के आसपास गांव में पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा को बेहतर स्थिति मे लाया जाएगा. एक वर्ष में 133 दिन लोकल सेल बंद रहा. इससे जुड़े सभी लोगों को नुकसान हुआ. इसे भी पढ़ें-   NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर  
जीएम एमके राव ने कहा कि परियोजना से प्रभावित विस्थापितों को सिविल और ईएंडएम विभाग के एक करोड़ निविदा में प्राथमिकता दी जाएगी. बैठक में कारो, कुरपनिया, लोघरबेड़ा और बरवाबेडा गांव के ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर कोनार पीओ डीके गुप्ता, कारो पीओ केडी प्रसाद, बोकारो कीलियरी पीओ सत्येंद्र प्रसाद, लैंड एंड रेवेन्यू अधिकारी बीके ठाकुर और एसओपी राजीव कुमार मौजूद थे. इसके अलावा केआर सतपथी, विनय अंचल, डी कूजूर, देवाशीष बनर्जी, अनिमेष मुखर्जी, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गणेश महतो, तुलसी सिंह, नरेश कुमार और धनेश्वर महतो मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp