Search

पाकिस्तान की धरती से फिर लश्कर आतंकी ने भारत को गजवा-ए-हिंद की धमकी दी

New Delhi : पाकिस्तान से भारत के लिए गजवा-ए-हिंद की धमकी आयी है.  आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर(पाकिस्तान) चीफ सैफुल्ला सैफ ने एक खुले मंच से भारत को धमकी दी कि हम गजवा-ए-हिंद करेंगे.  

एक जनसभा में जहां भारी संख्या में आतंकी मौजूद थे, सैफुल्ला सैफ ने अपनी सारी हदें पार करते हुए आतंकियों से कहा कि अब भारत के खिलाफ जिहाद का समय आ गया है. उसने भारतीय नेताओं को काफिर बताते हुए हत्या की खुली धमकी दी.  


सैफुल्ला सैफ ने दावा किया कि इलाके में क्षेत्रीय समीकरण बदल रहे हैं. आज बांग्लादेश भी पाकिस्तान के साथ खड़ा है. उसने भारत के खिलाफ गजवा-ए-हिंद  का नारा बुलंद करते हुए कहा कि हमारे लिए पाकिस्तानी फौज भी तैयार खडी है.  


आतंकी सैफुल्लाह सैफुल्ला सैफ ने कहा कि पूरी दुनिया का सिस्टम बदला जा सकता है, लेकिन लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर मिशन से कभी पीछे नहीं हटेगा. कहा कि हमें दहशतगर्द कहने वाले हम पर पाबंदियां लगाने वाले सुन लें, हम कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के मिशन से कभी पीछे नहीं हटने वाले.  


लश्कर आतंकी के धमकी का वीडियो वायरल होते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये. जानकारों के अनुसार आतंकियों द्वारा दिलाई गयी ऐसी धमकियां पाकिस्तान की हताशा दर्शाती हैं. दरअसल वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है. इसलिए पाकिस्तान की जमीन से ऐसी आवाजें आ रही हैं. 


 याद करें कि हाफिज सईद के खासमखास लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी (सैफुल्लाह खालिद) ने भी पिछले दिनों दिसंबर 2025 में भारत के खिलाफ जहर उगला था. कसूरी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर गलती की. हम बदला लेंगे. 

 

  Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp