Search

झारखंड पुलिस : राष्ट्रपति व सराहनीय सेवा पदक के लिए नामांकन की अंतिम तिथि कल

Ranchi : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक (PSM) और सराहनीय सेवा पदक (MSM) के लिए झारखंड पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा से जुड़े योग्य कर्मियों के नामांकन की अंतिम तिथि कल 10 जून तक है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर अवगत कराया है.  इससे पूर्व मंत्रालय ने इन राष्ट्रीय सम्मानों के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तय की थी, लेकिन विभिन्न राज्यों से प्राप्त अनुरोधों के मद्देनजर इसे 10 जून तक बढ़ाया गया. 

 

गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 10 जून के बाद किसी भी प्रकार के विस्तार के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. यह अंतिम मौका है. योग्य उम्मीदवारों के नामांकन समयबद्ध और उचित प्रक्रिया के तहत भेजे जाएं, ताकि राज्य के कर्मियों की उत्कृष्ट सेवाओं को राष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिल सके.

 

राष्ट्रपति पुलिस पदक (PSM) उन कर्मियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने दीर्घकालीन, विशिष्ट और मेधावी सेवा प्रदान की हो. वहीं, सराहनीय सेवा पदक (MSM) ऐसे कर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का सराहनीय रूप से निर्वहन किया हो. इन पदकों के माध्यम से पुलिस व सुरक्षा सेवाओं में साहस, समर्पण, और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है. 

 

 

 



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp