Search

लातेहार :   ट्रक और बस की भीषण टक्‍कर, आठ यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

Latehar :   जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित सिंजो शिव मंदिर के पास सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एनएच 75 पर बस और ट्रक की भीषण टक्‍कर हो गयी. इस हादसे में आठ लोग घायल हुए है. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में मानती देवी, परमेश्‍वर उरांव, रविंद्र उरांव, मनीता देवी, सरस्‍वती कुमारी, अनिकेत कुमार, सूचिता कुमारी का नाम शामिल है.

 

जानकारी के अनुसार, पलामू से लातेहार जा रही भगत नामक यात्री बस की विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के अगले हिस्‍से के परखच्‍चे उड़ गये. हालांकि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं. सभी घायलों का मनिका स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मे प्राथमिक इलाज कराया गया. इसके बाद बेहतर इलात के लिए लातेहार सदर अस्‍पताल भेज दिया गया.

 

घटना के बाद कुछ देर तक सड़क में जाम लग गया. सूचना पाकर मनिका थाना प्रभार शशि कुमार मौके पर पहुंचे और आवागमन फिर से बहाल करवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्‍त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp