लांड्रिंग मामला : SC से पत्रकार राणा अय्यूब को बड़ा झटका, खारिज की याचिका
शनिवार की रात हॉस्टल में घुस गया था चोर
गौरतलब है कि शनिवार की रात को होमगार्ड जवानों की तैनाती के बाद भी हॉस्टल में चोर घुस गया. उसने साइकिल चोरी भी कर ली. हालांकि जब छात्रों की नींद खुली और उनके द्वारा शोर मचाया गया, तब जाकर चोर साइकिल छोड़ फरार हुए. वहीं छात्रों ने देखा कि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान गहरी नींद में है. छात्रों ने जवान को फटकार लगाई और ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी से करने के लिए कहा गया.असामाजिक तत्वों की बढ़ी है सक्रियता
नाम ना लिखने की शर्त पर मेडिकल के छात्रों ने कहा कि हाल के दिनों रिम्स में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है. कुछ दिनों पहले भी महिला चिकित्सकों से बाहरी लोगों ने फोन छीन लिया था. विरोध किया गया, तब जाकर रिम्स प्रबंधन के द्वारा हॉस्टल नंबर 6 के पास बैरियर लगाया गया है. ताकि बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाया जा सके.रिम्स निदेशक से घटना की शिकायत करने पहुंचे छात्र
महिला चिकित्सक से हुई छेड़खानी की घटना को लेकर मेडिकल के छात्रों में आक्रोश है. छात्र, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद से घटना की शिकायत करने के लिए प्रशासनिक भवन पहुंचे हैं. जूनियर चिकित्सकों ने फिलहाल काम ठप कर दिया है. इसे भी पढ़ें - विधायक">https://lagatar.in/mla-cash-scandal-mla-rajesh-kachhap-reached-ed-office-inquiry-started/">विधायककैश कांड : ईडी ऑफिस पहुंचे विधायक राजेश कच्छप, पूछताछ शुरू [wpse_comments_template]

Leave a Comment