Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाने की पुलिस ने सरकारी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से 6,10,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन व कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. यह जानकारी एसडीपीओ विनोद रवानी ने सोमवार को बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.
गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल कुद्दुस अंसारी, पीयूष कुमार अग्रवाल (दोनों रामगढ़ जिले के) व अजय कुमार उरांव (रोन्हे, गड़गोमा, लातेहार) शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालूमाथ के मुरपा मोड़ पर दिनेश साव के मकान में फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर नाम से एक ऑफिस खोला गया है. यहां से बालूमाथ व आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों से सरकारी लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. गिरोह के सदस्यक भोले भाले ग्रामीणों को पशुपालन, सीएमईजीपी, पीएमईजीपी पीएमएफएमई, एमएसएमई, पीएमएमवाई, पीएमवीवाई जैसी सरकारी योजनाओं के तहत लोन दिलाने के बहाने झांसे में लेते हैं. इन लोंगो ने ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी की है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह के देश के कई बड़े शहरों में फर्जी बैंक संचालित हैं. पुलिस ने ठगी से जुड़े बैंक खातों को सीज कर दिया है. इस गिरोह ने लातेहार जिला के विभिन्न प्रखंडों के 300 से अधिक लोगों से 18 से 20 लाख रुपये की ठगी की है. टीम ने मुरपा रोड स्थित कार्यालय पर छापेमारी की. कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने बताया कि उन्हें इस कंपनी के मालिक गौरव सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों को सरकारी लोन का लालच देकर पैसे की उगाही करने को कहा गया था. अवैध उगाही की राशि में से प्रत्येक कर्मी को तीन से चार लाख रुपये देने की बात कही गई थी. कंपनी के मालिक से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने मोबाइल बंद कर लिया. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक परमानन्द बिरूआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, धीरज कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, गौतम कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment