Search

लातेहारः कचहरी परिसर की दुकानों में चोरी मामले में 4 गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Latehar : लातेहार कचहरी परिसर मे स्टां प वेंडरों की दुकानों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि पिछले चार जनवरी को  रिजवान अख्तेर व पवन कुमार पाठक की दुकान का ताला तोड़ कर स्टांप व नकदी की चोरी कर ली गयी थी. एक टाइपिस्टा अमीत कुमार सिन्हाी की दुकान का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था.  रविवार की छुट्टी के बाद भुक्तभोगी सोमवार को जब कचहरी पहुंचे, तो उन्हेंस घटना की मिली. उन्होंलने इसकी सूचना पुलिस को दी.


इस मामले में एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों मे विवेक कुमार उर्फ मूसा, अभय कुमार उर्फ कारू, मोनू दास उर्फ मामा व सूरज कुमार यादव उर्फ नटवा शामिल हैं. उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये चार रिम स्टांुप पेपर, 3240 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त हथौड़ी बरामद किया गया.


पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता , एसआई कामता कुमार, एएसआई रणधीर कुमार, संतोष कुमार व सशस्त्र् बल के जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp