Search

पलामूः मनातू में एक किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

Medininagar : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1.114 किलो अफीम बरामद किया गया है. बरामद अफीम की अनुमानित कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

 

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के चक गांव में अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद लेस्लीगंज (पांकी) एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी कर गांव के उमाशंकर कुमार व उसके रिश्तेदार राहुल कुमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया. तलाशी में उमाशंकर के घर से 1.114 किलो अफीम  बरामद किया गया. बरामद अफीम को पुलिस ने जब्त कर लिया.

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों रिश्तेदार हैं और मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर लोगों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे. दोनों ने मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp