Search

लातेहारः 78 किलो डोडा के साथ 5 गिरफ्तार, जेल भेजे गये

Latehar  : लातेहार जिले के बारियातु थाने की पुलिस ने नशा के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने करीब 78 किलो डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने शनिवार को बारियातु थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.


एसपी को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हिसरी, मुक्की के रहने वाले इंद्रदेव प्रजापति से डोडा खरीद कर कुछ लोग चतरा ले जा रहे हैं. इस सूचना के बाद तत्काल छापेमारी टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चला गया. इस दौरान एक बोलेरो और एक वेन्यू कार को जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में करीब 10 प्लास्टिक बोरा में रखा लगभग 78 किलो डोडा बरामद किया गया. इसकी बाजार मूल्ये करीब 11 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई.


पुलिस ने दोनो वाहनों में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें  मोहम्मद अबू तालिब, मोहन कुमार, राहुल कुमार सिंह एवं उमेश साव (सभी चतरा) शामिल हैं. छापामारी टीम में बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान, निर्मल कुमार मंडल, छोटू पंडा, सुरेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp