Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के करकट ग्राम में बुधवार की दोपहर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान वजीर अंसारी के बेटे फैज अली के रूप में की गयी. बताया गया कि फैज अली अपने छोटे भाई और छोटी बहन के साथ पढ़ने आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था. रास्ते में मुर्गा फार्म के पास एक गड्डा था और बरसात में उसमें पानी भर गया था. फैज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बच्चेे को बाहर निकाला.
उसे तुरंत अस्पहताल ले जाया गया. जांच के बाद चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उस रास्ते से दर्जनों बच्चे स्कूल आते-जाते हैं और मुर्गा फार्म के मालिक अजय साहू से पहले भी गड्ढे को भरने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होजने नजरअंदाज कर दिया. 15 दिन पहले भी एक बच्चीथ डूब गयी थी. तब एक महिला ने किसी प्रकार उसे निकाला था.
अजय साहू ने बताया कि वह अपनी जमीन पर बोरिंग करवा रहे थे, जो फेल हो गया था, बाद में वे वहां एक कुआं का निर्माण करा रहे थे. बरसात के कारण काम बंद था. उन्हों ने अपने खेत में जाली से घेराव भी किया था, जिसे तोड़ कर लोग आना जाना कर रहे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment