Search

लातेहार :  बीए के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

Latehar :  जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित बेसना टोपा में सोमवार की रात एक 19 वर्षीय छात्र ने आत्‍महत्‍या कर ली. मृतक की पहचान रवि रंजन सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

आवाज नहीं देने पर पुलिस को दी गई जानकारी


रवि की मां कुनिल ने बताया सोमवार की रात उसने घर पर खाना नहीं खाया और अपने कमरे में सोने चला गया. मंगलवार सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने आवाज लगायी. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने गांव वालों व पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही मनिका थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. 

 

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रवि फंदे से लटका हुआ है.  पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया. 

 

किसी से बात करने के दौरान फांसी लगाने की आशंका


फिलहाल आत्‍महत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन रवि के कान में ब्लूटूथ लगा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि उसने किसी से फोन में बात करने के दौरान फांसी लगा ली. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में परजिनों से भी पूछताछ की जा रही है. 

 

पढ़ाई के साथ कार वॉशिंग का भी करता था काम


बता दें कि रवि रंजन सिंह मनिका के बेसना टोला निवासी स्‍व श्‍याम बिहारी सिंह का पुत्र था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. रवि रंजन मनिका के डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र था. परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए वह कार वॉशिंग का काम भी करता था. रवि की मां कुनिल कुंवर स्‍वास्‍थ्‍य सहिया है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp