Latehar : लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र में केईसी इंटरनेशनल कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट व साइट पर फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग व मारपीट की घटना गत दो अगस्तो को हुई थी. केईसी इंटरनेशनल कंपनी के मजदूर भाटचतरा बाजारटांड़ में हाई टेंशन तार खींचने का काम कर रहे थे. मारपीट व फायरिंग लेवी के लिए हुई थी. बदमाशों ने वहां पर्चा भी फेंका था. यह जानकारी बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोलीटांड़ अमरवाडीह में कैंप किये केईसी इंटरनेशनल कंपनी के ठेकेदारों को डराने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम ने सर्च अभियान चलाकर कांड के अभियुक्ति बालूमाथ के बरवाटोला भगिया निवासी गणेश गंझू को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ ने बताया कि गणेश गंझू पूर्व में माओवादी, टीपीसी और जेजेएमपी का सक्रिय सदस्यग रह चुका है. उसके विरुद्ध खलारी थाना में पांच, पिपरवार व मैक्स लुस्किीगंज में एक और बारियातू थाना में दो मामले दर्ज हैं. छापामारी अभियान में एसडीपीओ विनोद रवानी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हाक, अमरवाडीह पिकेट प्रभारी होसेन डांग, निर्मल कुमार मंडल आदि शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment