Latehar : लातेहार जिला परिवाहन विभाग व नगर पंचायत प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण व यातायात नियमों,का उल्लाघन करने वालों के खिलाफ सोमवार से संयुक्त कार्रवाई शुरू की है. इससे सड़क पर अतिक्रमण करने वालों व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. अभियान के दौरान शहर में जहां-तहां बसें खड़ी करने वाले बस चालकों और वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई की गई. कई बस मालिकों पर जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों खासकर बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
डीटीओ उमेश मंडल खुद कंट्रोल रूम में बैठकर कार्रवाई करते देखे गये. समाचार लिखे जाने तक 50 से अधिक बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान काटे जा चुके थे. इस दौरान नगर पंचायत की टीम ने सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगानों पर भी सख्ती दिखाई गई. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने स्वयं सड़क पर उतरकर समाहरणालय गेट से लेकर कोर्ट गेट तक अतिक्रमण की जांच की. उन्होंने सड़क पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों को तुरंत सामान हटाने का निर्देश दिया. प्रशासक ने साफ कहा कि सड़क पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment