Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के जालिम ग्राम निवासी सुनील कुमार की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर घर में तोड़फोड़ करने की शिकायत की है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि सात अगस्त की शाम करीब चार बजे 20-25 की संख्या में कुछ लोग उसके नवनिर्मित घर में पहुचे. घर के दरवाजा का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर तोड़फोड़ की. वे लोग घर में पर्स में रखे 15 हजार रुपये नकद, चांदी की पायल समेत अन्य. सामान भी अपने साथ ले गये. उस समय वह घर पर नहीं थी.
घटना की जानकारी मिलने पर वह दौड़े-दौड़े घर पहुंची, तो देखा कि कुछ लोग घर का दरवाजा तोड़ रहे हैं. सुनील कुमार की पत्नी ने गांव की ललिता देवी, बाबूलाल उरांव, मन्दकयाल उरांव, नरेश उरांव, फागू उरांव समेत 18 लोगों के खिलाफ घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment