Search

लातेहारः सभी गर्भवती महिलाओं का ANC रजिस्ट्रेशन कराएं- डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने सोमावार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सिविल सर्जन से जिले में हुए एएनसी व संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली. संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए डीसी ने वैसे क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक माह के अंदर कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. उन्हें ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस VHSND की जानकारी दें. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करवा कर उचित उपचार का निर्देश दिया.

 उन्होंने कहा कि कमियों को दूर कर संस्थागत प्रसव लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाएं. साथ ही सभी एमओआईसी को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के आवेदनों को समय पर भेजने की दी. जिले में टीबी की रोकथाम व इलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. फाइलेरिया, मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने को कहा. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगरई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp