Latehar : निर्माणाधीन निजी कॉलेज परिसर में लगी जेसीबी और एक ट्रैक्टर में असामाजिक तत्वों ने आगजनी की है. यह घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर गांव की है. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हालांकि दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों ने लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन घटना स्थल पर कोई पर्चा या पोस्टर नहीं मिलने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना को किसने अंजाम दिया.
पुलिस के आने से पहले अपराधी भाग गए
जानकारी के अनुसार, बीती रात असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में घुसे और परिसर में खड़ी जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी. इस आगजनी में दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए.
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर बेतर गांव की पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे.
कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों और अन्य लोगों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन जलकर राख हो चुके थे.
अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा : एसडीपीओ
इस संबंध में लातेहार के एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को किसने अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं, पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment