Search

लातेहारः खेलो झारखंड प्रतियोगिता में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पर पक्षपात का आरोप

Latehar : खेलो झारखंड के तहत लातेहार के जिला स्टेृडियम में विविध प्रतियोगिताएं खेली जा रही हैं. शुक्रवार को अंडर-14 बालिका वर्ग में कब्बिडी प्रतियोगिता खेली गई. प्रतियोगिता का एक मैच उत्क्रिमित उच्चब विद्यालय पांडेयपुरा व जिला मुख्यरमंत्री उत्कृतष्ट विद्यालय, ( एसओई) लातेहार के बीच खेला गया. जिसमें जिला मुख्यममंत्री उत्कृृष्ट  विद्यालय, लातेहार विजयी रहा. एसओई विद्यालय प्रबंधन का आरोप है कि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी उक्त मैच को रद्द कर दोबारा मैच कराने का दबाव बना रहे हैं.


उन्होंने कहा कि मैच में रेफरी व स्कोदरर शिक्षा विभाग की ओर से तय किये गये थे और वे निष्पकक्ष थे. ऐसे में जीते हुए मैच को रद्द कर दोबारा मैच कराना खिलाड़ि‍यों के साथ अन्याय है और उनकी प्रतिभा को कमतर आंकना है. विद्यालय प्रबधन ने इसकी शिकायत डीईओ प्रिंस कुमार से की है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीईओ ने कहा कि मौखिक शिकायत मिली है. उन्होंंने कहा कि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी हैं. प्रतियोगिता के नियम व प्रावधानों के अनुसार जो भी होगा, उसे ध्या.न में रख कर निर्णय लिया जायेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp