Search

रांची में पहली बार होगा नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025, पोस्टर लॉन्च

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में जल्द ही एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में 8 और 9 अक्टूबर को नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन होगा.

 

शुक्रवार को इस कॉन्क्लेव का आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया गया. इस मौके पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, तकनीकी सचिव अशोक कुमार, सीसी एवं पीआर विभागाध्यक्ष आलोक कुमार और विभाग के प्रबंधक मयंक कश्यप मौजूद रहे.

 

यह पहली बार है जब झारखंड में नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. इस बार कॉन्क्लेव का विषय रखा गया है -'जनसंपर्क की नई परिभाषा: सूचना से सहभागिता तक का सफर डिजिटल युग में'.

 

कार्यक्रम में देशभर के जाने-माने नेता, विशेषज्ञ और अनुभवी लोग शामिल होंगे और अपने विचार साझा करेंगे. यहां प्रतिभागियों को डिजिटल दौर में जनसंपर्क की चुनौतियों, अवसरों और नई रणनीतियों पर चर्चा करने का मौका मिलेगा. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp