Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने की. बैठक में 7वां स्थापना दिवस समारोह, ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने, नगर निकाय चुनाव और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
ओबीसी के मुद्दे पर सरकार पर आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सत्ताधारी दल बेईमानी कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा ट्रिपल टेस्ट के सवाल पर हाईकोर्ट को गुमराह किया जा रहा है.
कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां भी झारखंड में पिछड़ों को धोखा देने का काम कर रही हैं. महेश्वर साहु ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट कराया जा चुका है. आधे से अधिक नगर निकायों में ओबीसी की आबादी 50% से ज्यादा है.
फिर भी सरकार हाईकोर्ट में गलत तथ्यों के सहारे पिछड़ों को वंचित कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति रही तो वैश्य मोर्चा हाईकोर्ट में इंटरवेनर बनेगा और साक्ष्य प्रस्तुत करेगा.
27% आरक्षण लागू करने की मांग
महेश्वर साहु ने मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के लिए सर्वदलीय बैठक की गई थी. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में भी सर्वदलीय बैठक बुलाएं और 27% आरक्षण लागू करें.
महेश्वर साहु ने बताया कि 12 अक्टूबर को रांची में 7वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित होगा. समारोह में पूरे प्रदेश से 150 प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे. पांच श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. आगे की रणनीति और कार्यक्रम भी तय होंगे.
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, संगठन सचिव राजेंद्र साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, रांची महानगर महासचिव मनोज कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु और समाजसेवी बीरेन्द्र कुमार समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment