Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया. उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षा से संबंधित बिंदुवार जांच की. वहां लगे सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, वहां तैनात सुरक्षा बलों, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया.
डीसी ने परिसर में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य व दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने का निर्देश दिया. दौरे में डीसी के साथ ईवीएम-वीवीपैट के नोडल पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, भाजपा जिला अध्यदक्ष पंकज सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यवक्ष गुंजर उरांव, बसपा जिला अध्य क्ष मुंगेश्वहर राम, आजसू जिला अध्य क्ष अमीत कुमार पांडेय, बबलू गिरी, उपेंद्र शर्मा, झामुमो जिला प्रवक्ताय सुशील यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक विद्युत अभियंता राजदेव मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment