Search

लातेहारः सहायक अध्याकपकों ने डीएसई से की मुलाकात, बढ़ा मानदेय लागू करने की मांग

Latehar : लातेहार के सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में डीएसई गौतम कुमार साहू से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने डीएसई को जिले में कार्यरत सहायक अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया. शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ देने व टेट विसंगति दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने टेट आकलन उर्तीण सहायक अध्यापकों को जनवरी से बढ़ा मानदेय (चार फीसदी बढ़ोतरी) के साथ लागू कराने व बुजुर्ग या बीमार सहायक अध्यापकों का नजदीक के विद्यालय में प्रतिनियोजित करने की मांग की.


कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापकों की मांगों को  डीएसई ने गंभीरता से सुना और जनवरी में ही सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कही है. डीएसई ने सहायक अध्यानपकों को अपनी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठास के साथ निर्वहन करने की बात कही है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सह चंदवा अध्यक्ष बेलाल अहमद, दिनेश ठाकुर, सहायक आचार्य सह पूर्व महासचिव अनूप कुमार व जिला संयोजक पवन कुमार समेत अन्य शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp