Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराधी व हत्या के आरोपी संतु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार व झारखंड में साइबर ठगी के बादशाह के रूप में कुख्यात संतु को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. उस पर न केवल करोड़ों की धोखाधड़ी, बल्कि महाराष्ट्र के एक बड़े कारोबारी की हत्या का भी आरोप है.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हाई-प्रोफाइल अपराधी शहर में छिपा हुआ है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और घेराबंदी कर संतु कुमार को धर दबोचा.संतु मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है, लेकिन गिरफ्तारी के समय वह अपनी पहचान छिपाकर रामगढ़ में रह रहा था.
कारोबारी 8 लाख ठगकर की थी हत्या
जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे चौंकाने वाले हैं. संतु कुमार महाराष्ट्र के 'रतनदीप कास्टिंग' के मालिक लक्ष्मण शिंदे की हत्या का मुख्य आरोपी है. पुलिस के अनुसार, संतु ने लक्ष्मण शिंदे को व्यापारिक सौदे का झांसा देकर पटना बुलाया था. वहां उसने कारोबारी से 8 लाख रुपये ठग लिए.जब संतु ने शिंदे से उनके बैंक खातों के पासवर्ड मांगे और उन्होंने इनकार कर दिया, तो आरोपी ने बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या कर दी.हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को नालंदा जिले के एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था. इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, लेकिन मास्टरमाइंड संतु लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment