Search

लातेहार : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर निकली जागरूकता रैली

Latehar :  विश्व आत्महत्या रोकथाम (निवारण) दिवस पर  सिविल सर्जन कार्यालय, लातेहार ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस रैली को सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 

रैली सदर अस्पताल परिसर से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समाहरणालय मोड़ तक गयी. इसके बाद वहां से  वापस अस्पताल परिसर पहुंची. रैली का उद्देश्य आत्महत्या के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है. 

 

रैली में डीपीएम निर्मल दास, लिपिक करुणेश कुमार, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सोनाली मंजू सिंकु, जिला परामर्श नागेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित स्लोगन वाली तख्तियां लेकर लोगों को आत्महत्या की समस्या और इससे निपटने के उपायों के प्रति सजग किया.

 

सिविल सर्जन डॉ. खलखो ने कहा कि आत्महत्या एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जिसे केवल चिकित्सा से नहीं, बल्कि सामाजिक सहयोग और जागरूकता से भी रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि समय पर सही परामर्श, भावनात्मक समर्थन और परिवार का साथ आत्महत्या जैसे कदमों को रोका जा सकता है.

 

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने लोगों को तनाव प्रबंधन, डिप्रेशन के लक्षण और सहायता लेने के तरीकों के बारे में जानकारी दी. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आत्महत्या रोकथाम के लिए भविष्य में और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp