Ranchi : रांची में 14 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की CDS-II और NDA & NA-II परीक्षा होने वाली है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
आयुक्त ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपना काम करें.
बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, प्रतिनियुक्त अधिकारी और विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक मौजूद रहे.
CDS-II परीक्षा
परीक्षा केंद्र : 7
परीक्षा पाली : 3
पहली पाली : सुबह 9 से 11 बजे तक
दूसरी पाली : दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
तीसरी पाली : शाम 4 से 6 बजे तक
NDA & NA-II परीक्षा
परीक्षा केंद्र : 17
परीक्षा पाली : 2
पेपर-I : सुबह 10 से 12:30 बजे तक
पेपर-II : दोपहर 2 से 4:30 बजे तक
व्यवस्था और सुरक्षा
हर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होगी.
परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी.
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र मिलाकर चेक किया जाएगा.
मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर ले जाना मना होगा.
प्रश्नपत्र और कॉपियों की सुरक्षित ढुलाई व जमा की जिम्मेदारी तय की गई है.
सभी केंद्रों पर पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment