Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सोमा उरांव ने समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा समेत प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने अधूरे आवासों व मनरेगा योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं को सिर्फ कागजों पर नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए.
उन्होंने ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता मो. राशिद, रोजगार सेवक राजेश कुमार, सुजीत कुमार, शमशूल हक समेत कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment