Ranchi: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक (केके तिवारी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने आज श्री चन्द्रशेखर दुबे गुट के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए इंटक के विभिन्न गुटों को एकजुट करने का आह्वान करते हुए कहा कि मजदूरों के हित में इंटक का एकजुट होना अब आवश्यक हो गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएन त्रिपाठी के साथ अभय कुमार दुबे, परीक्षित तिवारी और बैद्यनाथ पांडे भी उपस्थित रहे.
 
केएन त्रिपाठी ने कहा कि इंटक के विभिन्न गुटों में बंटवारा मजदूरों के हित में नहीं है. प्रबंधन हमेशा हमारे आपसी मतभेदों का फायदा उठाता है और मजदूरों तथा गरीबों का शोषण करता है.
यदि हम एकजुट हो जाएं तो इंटक के लगभग साढ़े तीन करोड़ सदस्य प्रबंधन को मजबूर कर सकते हैं कि वे मजदूरों की जायज मांगों को स्वीकार करें. इंटक रेड्डी गुट के अध्यक्ष संजीव रेड्डी ने पिछले दिनों जमशेदपुर में यह स्वीकार किया था कि इंटक के भीतर आपसी लड़ाई के कारण प्रबंधन को हावी होने का मौका मिल रहा है.
त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2026 में एक सर्वसहमति से सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जहां सभी गुटों के लोग एक मंच पर आकर समाधान की दिशा में काम करेंगे.
इस एकजुटता से न केवल संगठित और असंगठित, स्थाई और अस्था बल्कि कॉन्ट्रैक्ट मजदूरों का शोषण भी बंद होगा और उन्हें न्याय मिलेगा. इससे कांग्रेस पार्टी को भी मजबूती मिलेगी.
                
                                        

                                        
Leave a Comment