Search

लातेहारः रेलवे के स्लैब से दबकर बंगाल के मजदूर की मौत

Latehar : रेलवे लाइन के स्‍लैब से दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वह बंगाल का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार जिले के बरवाडीह रेलवे में पुराने स्लैब की नीलामी की गयी है. सोनभद्र के ठेकेदार साजिद अली को कार्य आवंटित किया गया है. ठेकेदार सभी स्लैब को रेलवे क्षेत्र से हटवा रहा था. इस कार्य में पश्चिम बंगाल के कई मजदूर लगे थे. मंगलवार को एक मजदूर की स्‍लैब में दबकर मौत हो गयी. मजदूर की शिनाख्‍त पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के पारा गांव के निवासी करामात अली (43) के रूप में की गयी है.

कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि वे गाड़ी के ऊपर काम करते हैं और करामात अली नीचे काम करता था. वह स्लैब को हाइड्रा में फंसाता था. इसी दौरान जब स्‍लैब को हाइड्रा मे उठा रहा था तो लोहे की जंजीर स्‍लैब से निकल गई और करामात अली के ऊपर गिर गई. एंबुलेंस से उसे बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस हॉस्पिटल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. एक मजदूर ने बताया कि इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गयी है. ठेकेदार ने मुआवजा देने की बात कही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp