Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ-खलारी पथ पर शुक्रवार को ट्रेलर की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. यह हादसा झारखंड ढाबा के समीप हुआ. जानकारी के अनुसार, पांकी के मनातू ग्राम निवासी नंदकिशोर राम (55) बाइक से रांची जा रहे थे. तभी बालूमाथ-खलारी पथ पर झारखंड ढाबा के समीप मगध कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ कोयला साइडिंग की ओर जा रहे ट्रेलर (जेएच-04-एडी2915) ने बाइक को धक्का मार दिया. बाइक पर सवार नंदकिशोर राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार नंदकिशोर रांची में कैटरिंग का कार्य करते थे. नया साल मनाने के लिए वह अपने घर आये थे. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ व बालूमाथ मगध कोलयरी मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर यातायात सामान्य कराया. पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment