Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के नगर मंदिर मोड़ के पास ट्रेलर की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चंदवा के चकला निवासी राजेश उरांव के पुत्र संतोष उरांव के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय समाजसेवी संजीव कुमार, नौशाद खान, राजू उरांव ने मौके पर पहुंचकर संतोष उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भेजा. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. ट्रेलर चालक और बाइक सवार दोनों ही तेज गति में थे. चंदवा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्ता कर लिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment