Ranchi : रांची के पुराने जेल में राज्य के 514 आदिवासी युवकों को नक्सली बताकर आत्मसमर्पण कराने के मामले की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर झारखडं हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
बुधवार की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. अब अदालत इस मामले में नवंबर महीने में अगली सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में इस जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है.
514 आदिवासी युवकों का एक साथ आत्मसमर्पण सीआरपीएफ के तत्कालीन आईजी व राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, तत्कालीन आईजी एसएन प्रधान, कोबरा बटालियन के तत्कालीन डिप्टी कमांडेंट पीआरके मिश्रा, कंपनी कमांडेंट लखेद्र सिंह और रांची के तत्कालीन एसएसपी की जानकारी में हुआ था.
Leave a Comment