Latehar : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर आंगनबाड़ी केंद्र के पास शुक्रवार देर शाम सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अस्मीर कुजूर (18) वर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कुत्ते के आ जाने से गाड़ी हुई अनियंत्रित
ग्रामीणों के अनुसार, युवक बाइक से आ रहा था, तभी अचानक उसकी गाड़ी के आगे कुत्ता आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर महुआडांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment