Latehar : केंद्रीय जल आयोग की उच्च स्तरीय टीम शनिवार को लातेहार पहुंची. WAPCOS की सीएमडी शिल्पा शिंदे के नेतृत्व में टीम ने शहीद नीलांबर-पीतांबर उत्तर कोयल परियोजना (मंडल डैम) की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही मंडल डैम क्षेत्र के बरवाडीह व अन्य स्थलों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने कार्य की प्रगति, परियोजना से संबंधित अवरोधों व विलंब के कारणों पर विस्तार से चर्चा की.
इसके बाद टीम ने लातेहार परिसदन में डीसी उत्कर्ष गुप्ता के साथ बैठक कर विस्थापितों के पुनर्वास व पुनर्स्थापन से संबंधित मुद्दों, बरवाडीह से मंडल डैम तक की सड़क की स्थिति व अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. टीम ने डीसी को परियोजना के शीघ्र और सुचारू रूप से निष्पादन के निर्देश दिए. टीम में सीएमडी शिंदे के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव योगेश पथेनकर व सीडब्ल्यूसी के मुख्य अभियंता एचएस सेंगर शामिल थे. मौके पर वापकोस के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय शर्मा, उप मुख्य अभियंता मैनाक घोष समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment