Latehar : रांची-मेदिनीगनर NH-75 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में कक्षा नौवीं के एक छात्र की मौके पर ही मोत हो गयी. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के पास घटी है.
बाइक से स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र पीयुष सिंह व कुलेश्वर सिंह एक बाइक से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रांची की ओर से आ रही एक कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार व बाइक दोनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पीयुष सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से कुलेश्वर सिंह को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
हादसे के बाद कार चालक फरार
बताया जाता है कि कार में लातेहार के एक बैंक के कर्मी सवार थे, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पीयुष के पिता ने बताया कि उनके किसी रिश्तेदार ने अपनी बाइक उनके घर में छोड़ी थी, जिसे लेकर दोनो स्कूल जा रहे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment