Latehar : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में राष्ट्रीय श्रमदान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद समेत जिले के पदाधिकारियों, कर्मियो एवं आम नागरिकों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया. इस दौरान खेल स्टेडियम एवं उसके आसपास, विभिन्न चौक चौराहों, गली–मोहल्ले में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को आदत बनाएं और इसे जन आंदोलन का रूप दें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब प्रत्येक नागरिक एक दिन, एक घंटा समाज और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए समर्पित करेगा.
यह कार्यक्रम जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान को गति प्रदान करने तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment