Search

संजय दत्त पहुंचे उज्जैन, महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Lagatar desk : एक्टर संजय दत्त ने आज गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में भी भाग लिया. संजय दत्त की मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

 


पारंपरिक अंदाज़ में दिखे संजय दत्त


संजय दत्त मंदिर में पारंपरिक पोशाक में नजर आए और आम श्रद्धालुओं की तरह नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती में भाग लिया. वे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-पाठ करते दिखाई दिए. अभिनेता के चेहरे पर आध्यात्मिक शांति और श्रद्धा साफ झलक रही थी.

 

 

महाकालेश्वर मंदिर शिवभक्तों की आस्था का केंद्र


महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन का प्रसिद्ध शिव मंदिर है और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि यहां का शिवलिंग स्वयंभू है, यानी यह प्राकृतिक रूप से प्रकट हुआ है. यह मंदिर शिप्रा नदी के तट पर स्थित है और इसकी भस्म आरती देश-विदेश में प्रसिद्ध है.

 

भस्म आरती हर दिन सुबह 3:30 से 5:30 बजे के बीच होती है, जिसमें भगवान शिव को पंचामृत स्नान कराने के बाद भस्म (राख) से आरती की जाती है. यह अनुभव आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत खास और दुर्लभ माना जाता है.

 

वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं संजय दत्त


संजय दत्त हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'बागी 4' में नजर आए, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया.

 

उनकी आगामी फिल्मों में शामिल है 'धुरंधर', जो एक जासूसी थ्रिलर है और इसमें रणवीर सिंह, आर. माधवन और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे. इसके अलावा संजय दत्त की झोली में 'द राजा साब' और 'केडी – द डेविल' जैसी बड़ी फिल्में भी हैं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp