Search

पवन सिंह के जाते Rise And Fall की गिरी TRP

Lagatar desk : रियलिटी टीवी शो 'राइज एंड फॉल' के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. कुछ हफ्ते पहले तक टीआरपी के टॉप पर रहने वाला यह शो अब बुरी तरह गिर चुका है. शो की गिरती लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है कंटेस्टेंट पवन सिंह – का शो से बाहर जाना.

 

 

TRP में 'बिग बॉस' को पछाड़ा था

'राइज एंड फॉल' ने अपनी लॉन्चिंग के कुछ हफ्तों में ही टीआरपी के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, यहां तक कि 'बिग बॉस' जैसे लंबे समय से चले आ रहे शो को भी पीछे छोड़ दिया था. दर्शकों को इसकी अनोखी थीम और कंटेंट ने खूब पसंद किया, लेकिन अब उसी शो की टीआरपी में 40% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

 

शो की जान थे पवन सिंह

पवन सिंह को शुरुआत से ही शो का सबसे एंटरटेनिंग चेहरा माना जा रहा था. उनकी मौजूदगी से शो में कॉमेडी, ड्रामा और एक अलग ही एनर्जी बनी रहती थी. उनके बेबाक बयानों, दमदार झगड़ों और अनोखे लहजे ने सोशल मीडिया पर उन्हें एक वायरल स्टार बना दिया था. खासतौर पर एक अन्य कंटेस्टेंट के साथ उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसंद आती थी.

 

पवन सिंह के चलते शो को बड़ी संख्या में यूपी-बिहार और भोजपुरी दर्शकों का भी सपोर्ट मिला. लेकिन अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया और स्वेच्छा से घर से बाहर हो गए. उनके जाने के बाद से ही शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है.

 

दर्शकों में नाराजगी, पवन की वापसी की मांग तेज

पवन सिंह के जाने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब शो में न तो कोई रियल कंटेंट बचा है और न ही वह एंटरटेनमेंट, जिसके लिए वे इसे देख रहे थे. कई फैंस का यह भी मानना है कि बाकी कंटेस्टेंट्स या तो बहुत बोरिंग हैं या फिर नकली ड्रामा कर रहे हैं.अब दर्शकों की ओर से एक ही मांग सामने आ रही है -पवन सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए वापसी हो.

 

क्या पवन की वापसी बचा पाएगी शो को

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में है. ऐसे में अगर मेकर्स TRP को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं, तो उन्हें पवन की वापसी पर गंभीरता से विचार करना होगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp